Mere Mehboob Qayamat Hogi lyrics in Hindi from the movie Mr. X in Bombay (1964), sung by Kishore Kumar. This evergreen old song is written by Anand Bakshi and music composed by Laxmikant-Pyarelal. Starring Kishore Kumar, Kum Kum, Madan Puri.
Mere Mehboob Qayamat Hogi Song Details Song Title: Mere Mehboob Qayamat Hogi Track 1 Movie: Mr. X in Bombay (1964) Singer: Kishore Kumar Lyrics: Anand Bakshi Music: Laxmikant-Pyarelal Music label: Saregama
___________________________________________________
Mere Mehboob Qayamat Hogi Lyrics in Hindi
मेरे महबूब क़यामत होगी
आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी
नाम निकलेगा तेरा ही लब से
जान जब इस दिल-ए-नाकाम से रुखसत होगी
मेरे महबूब ….
मेरे सनम के दर से अगर
बाद-ए-सबा हो तेरा गुज़र
कहना सितमगर कुछ है खबर
तेरा नाम लिया जब तक भी जिया
ऐ शमा तेरा परवाना
जिससे अब तक तुझे नफरत होगी
आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी
मेरे महबूब क़यामत होगी
आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी
मेरे महबूब…
तेरी गली मैं आता सनम
नगमा वफ़ा का गाता सनम
तुझसे सुना ना जाता सनम
फिर आज इधर आया हूँ मगर
ये कहने मैं दीवाना
ख़त्म बस आज ये वहशत होगी
आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी
मेरे महबूब…
मेरी तरह तू आहें भरे
तू भी किसी से प्यार करे
और रहे वो तुझसे परे
तूने ओ सनम ढायें हैं सितम
तो ये तू भूल न जाना
के ना तुझपे भी इनायत होगी
आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी
मेरे महबूब क़यामत होगी
आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी
मेरी नज़रें तो गिला करती हैं
तेरे दिल को भी सनम तुझसे शिकायत होगी
मेरे महबूब…
Written By – Anand Bakshi
0 Comments