Most Beatiful song O Mere Dil Ke Chain Lyrics in Hindi. This song is with the voice of Kishore Kumar. Music given By R.D. Burman with lyrics By Majrooh Sultanpuri.
Song Title: O Mere Dil Ke Chain
Movie: Mere Jeevan Saathi(1972)
Music: R D Burman
Lyrics:Majrooh Sultanpuri
Singer: Kishore Kumar
Star Casts: Tanuja, Rajesh Khanna
___________________________________________________
O Mere Dil Ke Chain Lyrics in Hindi:
ह्म्म्म…..
ओ मेरे.. दिल के चैन..
ओ मेरे.. दिल के चैन..
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये
ओ मेरे.. दिल के चैन..
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये
अपना ही साया देख के तुम, जाने जहाँ शरमा गए..
अभी तो ये पहली मंज़िल है, तुम तो अभी से घबरा गये
मेरा क्या होगा, सोचो तो जरा..
हाय.. ऐसे ना आहें भरा कीजिये
ओ मेरे.. दिल के चैन..
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये
आपका अरमां, आपका नाम, मेरा तराना और नहीं
इन झुकती पलको के सिवा, दिल का ठिकाना और नहीं
जचता ही नहीं आँखो में कोई
दिल तुमको ही चाहे तो क्या कीजिये
ओ मेरे.. दिल के चैन..
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये
यूँ तो अकेला भी अक़सर, गिर के सम्भल सकता हूँ मैं
तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा, दुनिया बदल सकता हूँ मैं
मांगा… है तुम्हें दुनिया के लिये
अब खुद ही सनम फ़ैसला कीजिये..
ओ मेरे.. दिल के चैन..
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये
ओ मेरे.. दिल के चैन..
ओ मेरे.. दिल के चैन..
0 Comments